बैडमिंटन प्रतियोगिता में चमके गाजियाबाद के खिलाड़ी
June 9, 2017इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के बैडमिंटन कोर्ट में खेलने वाले प्लेयर्स ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। कोर्ट के खिलाड़ी 3 वर्गों में विजेता रहे, जबकि एक वर्ग में दूसरे व 3 कैटिगरी में तीसरे स्थान पर रहे। असोसिएशन के कोच लोकेश रिहानी ने बताया कि बाराखम्बा रोड (दिल्ली) स्थित मॉडर्न स्कूल में 27 मई से 3 जून तक राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के सैकड़ों बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र से खेलने वाले अर्जुन रिहानी ने अंडर-17 बॉयज के सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स में दीपशिखा विजेता रहीं। दीपशिखा ने अंडर-17 गर्ल्स डबल्स में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लिखिता के साथ मिलकर खिताब जीता। संस्था के अध्यक्ष महेश सिंघल, महासचिव अनिल कुमार गुप्ता, सचिव सुशील अरोड़ा, मंजीत सिंह, अशोक गुलाठी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
परिणाम
वर्ग कैटिगरी खिलाड़ी स्थान
अंडर-17 बॉयज सिंगल्स अर्जुन रिहानी फर्स्ट
अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स दीपशिखा फर्स्ट
अंडर-17 गर्ल्स डबल्स दीपशिखा-लिखिता फर्स्ट
अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स नवधा मंगलम थर्ड
अंडर-13 बॉयज सिंगल्स लिखित सेकंड
अंडर-13 बॉयज डबल्स अनुभव-लिखित थर्ड
अंडर-15 गर्ल्स डबल्स नवधा-सौम्या थर्ड