बैड¨मटन में रायन के खिलाड़ियों ने जीते 30 पदक
July 20, 2017Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16396927.html
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो एक सेक्टर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के बैड¨मटन खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणी में कुल 30 पदक जीत कर नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा ¨सह ने बताया कि डीडीए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मंगलवार को बैड¨मटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें एनसीआर के विभिन्न 13 स्कूलों के करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। रायन इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी ने 14 स्वर्ण, 11 रजत व पांच कांस्य पदक जीत कर पहले स्थान पर रही। खिलाड़ी रागिनी, असरा, कृति, एकांश, साहिल प्रकाश, अनुकृति, कबीर, मुस्कान, अनुष्का व अदिति ने स्वर्ण जीता। जबकि अविका, आरोही, रूद्रांशी, आदित्य, गैटलीन, प्रियांशी व अर्चिता ने रजत व ऋचा, सोहम, ध्रुव, दीयांश, प्रियांशी ने कांस्य पदक जीत कर टीम को सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचाया। खिलाड़ियों के लौटने पर प्रधानाचार्य ने उन्हें सम्मानित कर बेहतर खेल के लिए प्रेरित किया।
राव कासल ने दो विकेट से जीता
जासं, ग्रेटर नोएडा : कासना स्थित राव कासल स्कूल व तरूण निकेतन के बीच बुधवार को क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में राव कासल स्कूल ने तरूण निकेतन को दो विकेट से हराया । टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तरूण निकेतन ने 22 ओवर में सात विकेट खोकर 113 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें योगेश ने 25 व मनदीप ने 13 रनों की पारी खेली। भविष्य भाटी ने चार विकेट व सागर भाटी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राव कासल की टीम ने 13.3 ओवर में आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया। इसमें सागर भाटी ने 66 भविष्य भाटी ने 22 रनों की पारी खेली।