बीएसफ ने लॉन टेनिस के तीन खिताब पर किया कब्जा
September 8, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/bsf-clinchs-3-title-of-tennis-tournament/
टीम स्पर्धाओं का खिताब बीएसएफ एकेडमी टी पुर ने फ्रंटियर एचक्यू बीएसएफ मेघालय को हराकर अपने नाम किया। टी पुर टीम के मैनेजर कमांडेंट एके तिवारी रहे। इनके साथ सीवीओ जीएस नाग और मनोज कुमार ने टीम का प्रतिनिधित्व किया। उपविजेता टीम में कमांडेंट एसए राना, मैनेजर, अमित कुमार, रेजी, अनु टीम के सदस्य थे।
एकल वर्ग के ओपन वर्ग में टी पुर के जीएस नाग ने कश्मीर फ्रंटियर के विक्रम देव सिंह को हराया। युगल वर्ग के ओपन में टी पुर के जीएस नाग और विक्रम देव सिंह ने एम सोनेवाल और विदुर भारद्वाज को हराकर खिताब कब्जाया। वेटरन के एकल वर्ग में अजय कुमार तोमर और दिनेश पाल सिंह संयुक्त रूप से विजेता बने। इसी वर्ग के युगल में फ्रंटियर हेड क्वार्टर गुजरात के आईजी अजय कुमार तोमर और डीआईजी स्पोर्ट्स बीएसफ दिनेश पाल सिंह की जोड़ी ने एचएस तोलिया कमांडेंट, और एचएस सिंधु डीसी को हराकर फाइनल जीता।
प्रतियोगिता के आखिरी दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में रीना मित्रा, एसए, एमएचए मौजूद रहीं। इस मौके पर अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।