बिलाबोंग के रचिता और विपुल ने राष्ट्रीय सीबीएसई का मिश्रित युगल खिताब जीता
November 11, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/billbongs-rachita-and-vipul-clinch-cbse-national-mixed-double-title/
बिलाबोंग इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने सीबीएसई राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक खिताब पर कब्जा किया और दो में उपविजेता बने। स्कूल की रचिता तलवार और विपुल मेहता ने मिश्रित युगल का फाइनल जीता। कोयंबटूर में शुक्रवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप में स्कूल की टीम उपविजेता बनी। एकल वर्ग में स्कूल का खिलाड़ी उपविजेता बना।
अंडर-19 के मिश्रित युगल में रचिता तलवार और विपुल मेहता की जोड़ी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए तुषार माधव और श्रुतिका की जोड़ी को 7-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बिलाबोंग के दोनों खिलाड़ी शुरू से ही प्रतिद्वंदी टीम पर हावी रहे। लड़कियों के अंडर-19 टीम चैंपियनशिप में बिलाबोंग की रचिता को सोनीपत की रितिका ग्रेवाल से 7-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं चेतसी भाटिया भी जेनिफर से हार गईं। इससे टीम स्पर्धा में स्कूल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में लिटिल एंजेल ने बिलाबोंग को 2-0 से हराया। लड़कों के अंडर-17 व्यक्तिगत स्पर्धा का खिताबी मुकाबला यश चौरसिया और लिटिल एंजेल स्कूल सोनीपत के उदित के बीच हुई। उदित ने फाइनल मैच 7-2 से अपने नाम किया। टेनिस प्रशिक्षक रतन शर्मा ने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इनसे भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।