बास्केटबॉल में खेतान की टीम ने मारी बाजी
April 27, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15924689.html
द खेतान स्कूल, नोएडा में चल रहे पांचवें अंतर विद्यालय (इंटर स्कूल) बास्केटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। 24 अप्रैल से शुरू हुई प्रतियोगिता में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के 13 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द खेतान स्कूल, नोएडा की टीम ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं फादर एग्नल स्कूल की टीम दूसरे और धर्म पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा की टीम तीसरे स्थान पर रही। बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले देवांश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्रदान किया गया। द खेतान स्कूल, नोएडा की शिक्षा निदेशक एसएल गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। प्रिंसिपल डी. कौर ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से छात्र का सर्वागीण विकास तो होता ही है। साथ ही वह टीम भावना और अनुशासन भी सीखता है। सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है। उन्होंने खेल विभाग के अध्यक्ष ओडी शर्मा और कोच अक्षय बहल को भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी।