बाउट्स प्रो चैंपियनशिप बदलेगी कराटे खिलाड़ियों की किस्मत
February 23, 2018, Delhi
Reference: http://www.khelratna.org/world-bouts-pro-championship-will-be-orgenise-in-december/
विश्व बाउट्स प्रो चैंपियनशिप दिल्ली में होगी। पहली बार देश में होने वाले इस आयोजन को लेकर कराटे के खिलाड़ी और संस्थाएं उत्साहित हैं। दिसंबर में होने वाली इस चैंपियनशिप में नकद ईनाम रखे जाएंगे। जिससे कराटे के खिलाड़ियों की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद की जा रही है। प्रतियोगिता की बारीकियां बताने के लिए दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर इसके प्रदर्शनी मुकाबले खेले जा रहे हैं।
इंडियन प्रोफेशनल कराटे काउंसिल विश्व बाउट्स प्रो चैंपियनशिप आयोजित कराएगी। प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए हाल ही में यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रमोशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसकी खेलप्रेमियों ने सराहना भी की। विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी दिल्ली को दिलाने में इंडियन प्रोफेशनल कराटे काउंसिल के अध्यक्ष राजीव सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वह कराटे को बढ़ाने के लिए कई अहम कार्य कर रहे हैं।
प्रोफेशनल प्रतियोगिताओं से कई खेलों की भाग्य बदली
प्रो कबड्डी, प्रो कुश्ती, प्रो बैडमिंटन सहित कई प्रोफेशनल खेलों के आयोजन से खेलों में सकारात्मक बदलाव आये। खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति के साथ ही खेलों के प्रति खिलाड़ियों का रुझान भी बढ़ा। ऐसे में बाउट्स प्रो से भी कराटे खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में यह प्रतियोगिता कराटे के भाग्य बदलने में सहायक हो सकती है।