बच्चों ने कला प्रतियोगिता में पदक जीते
July 11, 2017
Reference: http://www.livehindustan.com/ncr/noida/story-kids-win-medals-in-art-competition-1178512.html
शहर के ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने रविवार को नोएडा के एक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में छह पदक जीते हैं। प्रधानाचार्या मंजू कला ने बताया कि नोएडा के राघव ग्लोबल स्कूल में आर्ट क्रॉफ्ट प्रतियोगिता ‘योजेम्स मानसून का आयोजन हुआ था। इसमें 10 से अधिक स्कूलों के 150 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था। ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने 06 पदक जीते हैं।