फौगाट स्कूल के निखिल ने जीता स्वर्ण
July 4, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16295376.html
जासं, फरीदाबाद: नेपाल-काठमांडू में इंटरनेशनल स्पोर्ट काउंसिल कनाडा द्वारा आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फौगाट पब्लिक स्कूल के निखिल त्यागी ने स्वर्ण, कुलदीप सुपुत्र प्रेमराज ने रजत एवं कुलदीप सुपुत्र बीरपाल ने कांस्य पदक हासिल किया। निखिल त्यागी ने 33 से 37 किलोग्राम वजन में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें दिसंबर माह में कनाडा में होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चुना गया। भारत लौटने पर स्कूल के स्टॉफ ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और स्कूल प्रांगण में उनका स्वागत किया। स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने विजेता खिलाडि़यों, अभिभावकों तथा कोच वासु शर्मा व ¨प्रस कुमार को बधाई दी।