फेडरर ने जीता मियामी ओपन, फिर चूके नडाल

April 3, 2017

Miami Open tennis tournament

Reference: http://aajtak.intoday.in/sports/story/roger-federer-beats-rafael-nadal-in-miami-open-1-921164.html

स्विजरलैंड के टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी राफेल नडाल को मियामी ओपन के फाइनल में हरा कर खिताब अपने नाम किया. रोजर फेडरर ने नडाल को 6-3, 6-4 से मात दी. यह लगातार तीसरी बार है जब फेडरर ने यह खिताब जीता है.

इस साल जीते कई खिताब
35 वर्षीय फेडरर ने चोट के बाद जबरदस्त वापसी की है, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन और इंडियन वेल्स भी जीता था. खिताब जीतने के बाद फेडरर बोले कि पिछले दो हफ्ते मेरे लिए शानदार रहे हैं, तो वहीं नडाल बोले कि काफी हद तक भाग्य फेडरर के साथ था. नडाल ने कहा कि पहला सेट काफी मुश्किल था.

फेडरर-नडाल की कड़ी टक्कर
रोजर फेडरर और राफेल नडाल के मुकाबले हमेशा से जबरदस्त रहते हैं. इस साल इन दोनों के बीच खेले गये मुकाबलों में फेडरर ने शानदार जीत दर्ज की है, तो वहीं पिछले 4 मैचों में फेडरर नडाल को हरा चुके हैं.

Related Post