फुटबॉल के हैं बेहतर खिलाड़ी तो लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए करें आवेदन

August 10, 2017

Footballers are better players for Laxman and Rani Laxmibai

Reference: http://www.khelratna.org/application-open-for-lakshman-and-rani-lakshmibai-award/

फुटबॉल के बेहतर खिलाड़ियों के लिए लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए आवेदन मांगा गया है। इसके लिए 12 अगस्त तक आवेदन करना होगा। खेल निदेशालय में भरे हुए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है। आवेदन के लिए कम से कम फुटबॉल में उत्तर प्रदेश का संतोष ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिता में भाग लिया हुआ होना चाहिए।

प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शम्सुद्दीन ने पत्र जारी कर सभी जिला फुटबॉल संघों को इस संबंध में जानकारी दी है। पुरस्कार श्रेणी में शामिल होने के लिए खिलाड़ी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है। संतोष ट्रॉफी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल, एशियाई फुटबॉल चैंपियनिशप आदि में हिस्सा लेने वाले फुटबॉलर भी आवेदन कर सकते हैं। सभी जिला फुटबॉल संघों के कार्यालयों में इस पुरस्कार से संबंधित फॉर्म उपलब्ध हैं। जिला फुटबॉल संघ के महासचिव वाजिद अली ने बताया कि मानकों पर खरे उतरने वाले फुटबॉलर पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Related Post