फुटबॉल के दिग्गजों ने बताईं खेल की बारीकियां

July 28, 2017

The giants of the game told the nuances of the game

Reference: http://www.khelratna.org/former-footballer-prasoon-and-gautam-sarkar-met-noida-stadiuam-footballer/

फुटबॉल के दिग्गज प्रसून बनर्जी और गौतम सरकार गुरुवार को नोएडा स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड पर पहुंचे। दोनों ने फुटबॉल प्रशिक्षुओं से फुटबॉल के बारे में बातचीत की साथ ही खेल की बारीकियां बताई। देश के कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दमखम दिखा चुके दोनों फुटबालरों ने प्रशिक्षण के बाद पौष्टिक आहार के सेवन को जरुरी बताया।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अनादि बरुआ के अशोका फुटबॉल क्लब को कोलकाता में खेलने का न्योता भी मिला। अंडर-17 की यह टीम तीन-चार मैच खेलेगी। इसके लिए हावड़ा और चंदननगर के ग्राउंड का चयन भी कर लिया गया है। अन्य मैदानों पर भी मैच होंगे। गौतम सरकार और प्रसून बनर्जी ने कहा कि अंडा, केला, ब्रेड का सेवन जरुरी है। इसके साथ ही खूब पानी भी पीना चाहिए। अभ्यास के आधे से एक घंटे के बाद ऐसे खाद्य पदार्थों के सेवन से शरीर की ऊर्जा बची रहती है। अशोका क्लब सितंबर में कोलकाता के लिए रवाना होगी। अशोका फुटबॉल क्लब भविष्य में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में खेलने की भी तैयारी कर रही है। अनादि बरुआ ने बताया कि इन दोनों फुटबॉलरों का नाम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में मशहूर है। दोनों खिलाड़ियों के आने से फुटबालर उत्साहित हैं।

Related Post