फाइनल में सक्षम ने अंगद को हराकर जीता खिताब
August 1, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16465666.html
ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रहे पांच दिवसीय ड्यूस एकेडमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट रविवार शाम को खत्म हो गया। टूर्नामेंट में एनसीआर के करीब सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें अंडर-8 से लेकर अंडर 18 आयु वर्ग समेत ओपन मेंस ¨सगल व डबल्स के मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के आखिरी दिन अंडर-8 आयु वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में फाइनल मैच खेला गया। फाइनल के बालक वर्ग में सक्षम ने अंगद को 10-8 और 10-5 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया।
जतिन ने बताया कि अंडर-8 आयु वर्ग में पांच-पांच खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में बांटा गया। इसके बाद राउंड राबिन फार्मेट के मुकाबले खेले गए। ग्रुप-ए के पहले मैच में श्रेयान प्रसाद ने मिशिका को 10-2, दूसरे मैच में आर्यन को 10-1, व तीसरे मैच में आरव गुप्ता को 8-10, चौथे मैच में हार्दिक सिसौदिया को 11-9 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं आरव गुप्ता ने मिशिका को 10-1,श्रेयान प्रसाद को 10-8 व आर्यन गुप्ता को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। ग्रुप बी के पहले मैच में अंगद ¨सह ने सात्विक को 10-2, आरव को 10-5 श्रेया गुप्ता को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं ग्रुप के एक अन्य मुकाबलें में सक्षम ने सात्विक चावला को 10-2, अंगद को 10-8, आरव को 10-6 व श्रेया गुप्ता को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल मैच में अंगद ¨सह ने श्रेयान प्रसाद प्रसाद को 10-6 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे मुकाबले में सक्षम ने आरव गुप्ता को 10-1 से हराया। फाइनल मुकाबले में सक्षम ने अंगद ¨सह को 10-8 और 10-5 से हराकर खिताब अपने नाम कर दिया।मैच खत्म होने के बाद मुख्य अतिथि एसएम शर्मा व आयोजित जतिन ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व ट्राफी देकर सम्मानित किया।