फाइनल में पहुंची एक्सएल कैटलिन

May 19, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16050182.html

प्रो कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में एक्सएल कैटलिन और एडोब टीम के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया। मोहन मी¨कस मैदान पर एडोब ने टॉस जीता और 171 रन का स्कोर 20 ओवर में बनाया। जवाब में एक्सएल टीम को आखिरी ओवर में अमित के चौक्के से जीत मिली। एक्सल ने शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम से वरूण को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

एडोब और एक्सएल कैटलिन टीम के बीच टॉस उछाला गया। टॉस जीतकर एडोब ने पहले बै¨टग का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से मोहित ने 29, गौरव 12, हरिदास 34 राजीव ने नाबाद अर्धशतक के साथ 65 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में वरूण को एक विकेट मिली। लक्ष्य का पीछा कराने उतरी संदीप और वरूण गुप्ता की जोड़ी ने एक्सएल कैटलिन टीम को 52 रन बनाकर अच्छी ओप¨नग दी। जहां संदीप 21 रन तो वरूण 31 रन बनाए पाए। इशाल ने 21, आदित्य 19 रन, धीरज ने 31, दिव्य पंडित नाबाद 13 रन बनाकर पिच पर जमे रहे। पुलकित भी 14 रन पर अपना विकेट खो गए।

Related Post