प्लेयर्स चैंपियनशिप के खिताब के लिए 126 गोल्फर में होगी भिड़ंत

September 19, 2017

126 golfers participating Players championship

Reference: http://www.khelratna.org/126-players-to-play-in-pgti-players-championship-golf/

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के प्लेयर्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में खिताब के लिए 126 गोल्फर आमने-सामने होंगे। मंगलवार से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में नोएडा के भी 10 गोल्फर दमखम दिखाएंगे। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय गोल्फर भी भाग लेंगे। नोएडा गोल्फ कोर्स में होने वाली इस प्रतियोगिता में सोमवार को गोल्फरों ने अभ्यास किया।

प्रतियोगिता की इनामी राशि 30 लाख रुपए होगी। प्रतियोगिता में नोएडा के अमरदीप सिंह मलिक, गौरव प्रताप सिंह, विक्रांत चोपड़ा, राहुल बजाज, अर्जुन सिंह, प्रदीप कुमार, दीपांकर कौशल,अंकित नागर, लक्ष्य मुदगिल और राजू सिंह शामिल हैं। इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय गोल्फरों में मिथुन परेरा, अरुणा रोहना, के प्रबागरन, मोहम्मद जमाल हुसैन मोल्लाह, डेमियन नैकर, तोरण विक्रम शाही आदि खिताब के लिए दमखम दिखाएंगे। शमीम खान, उद्यन माने,मुकेश कुमार, हनी बैसोया, अशोक कुमार भी खिताब के प्रबल दावेदारों में हैं। प्रतियोगिता के बारे में पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मुंडे ने बताया कि पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप नोएडा गोल्फ कोर्स में वापस लौटी है। देश के बेहतरीन गोल्फरों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट कमिटी की चेयरपर्सन नलिनी शर्मा ने बताया कि देश में नोएडा गोल्फ हब के रूप में उभरा है। नोएडा गोल्फ कोर्स ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गोल्फर दिए हैं।

Related Post