प्रोमोशन अवार्ड के लिए खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

May 17, 2017

Players display talent for promotion award

Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16035947.html

रावल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को कराटे बेल्ट टेस्ट प्रोमोशन अवार्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में स्कूल के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के चीफ तकनीकी निदेशक गंगेश तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफियों पर कब्जा जमाया। उन्होंने बताया कि अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया। कराटे बेल्ट टेस्ट प्रोमोशन अवार्ड चैंपियनशिप में ज्योति, तमन्ना, कृष, खुशबू, शिवानी, अर्जुन, कर्ण, दीपांशु ,मयंक डागर ,सोनाली ,लक्ष ,गौरव भड़ाना,आर्यन ,मनमीत ,मुकुल ,रितिका,अनुभव,अरमान,शिवम,तुषार,इशांक,इशिका,सार्थक,सिद्धार्थ ने ट्रॉफी जीती। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ. सीबी ¨सह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित रूप से कराटे का अभ्यास करना चाहिए, ताकि वह मुसीबत के समय स्वयं अपनी रक्षा कर सके। इस दौरान कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। जो भी खिलाड़ी अनुशासन में रहकर खेलता है वह हमेशा बुलंदियों को छूता हैं।

Related Post