प्री-उप्र शूटिंग चैंपियनशिप में छाए जिले के खिलाड़ी

May 24, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16077417.html

जासं, गाजियाबाद: छठवीं प्री- उत्तर प्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ऑफ चैंपियन की ट्राफी पर कब्जा किया। फरूखाबाद में आयोजित चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे एकलव्य शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दो स्वर्ण व चार रजत पदक हासिल किए। खिलाड़ियों का एकेडमी में जोरदार स्वागत किया गया। कोच रहीस मलिक ने बताया कि 25 मीटर स्पो‌र्ट्स पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर पुरूष वर्ग में हर्षित ¨बद ने दो रजत पदक हासिल किए। दस मीटर एयर राइफल जूनियर पुरूष वर्ग में करनदीप ¨सह ने रजत, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल पुरूष वर्ग में हसन मलिक ने स्वर्ण पदक, दस मीटर एयर पिस्टल पुरूष वर्ग में दीपक धारीवाल ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। इस दौरान राहुल चौहान और आदित्य शर्मा ने उत्तर प्रदेश शू¨टग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर दिया।

Related Post