प्रवीण नागर एकेडमी और वंडर्स क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में पहुंचे

January 7, 2018, Noida

Cricket4th S.N. Dubey memorial Cricket Tournament 2018

एसएन दूबे मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को लीग के मुकाबले ख़त्म हुए. लीग मुकाबलों के आखिरी दिन प्रवीण नागर एकेडमी और वंडर्स क्रिकेट क्लब ने 88 और 85 रनों से प्रतिद्वंदियों को हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया. पहले मुकाबले में अक्षय दुबे के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत प्रवीण नागर एकेडमी ने आल राउंडर अकेडमी को हराया. वहीँ वंडर्स ने आईपीसीए को हराया. अब सेमीफाइनल में प्रवीण नगर अकेडमी का मुकाबला इंद्रप्रस्थ अकेडमी और वंडर्स क्लब सहवाग एकेडमी से भिड़ेगी. सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जायेंगे. चारों टीम अपने अपने समूह में टॉप दो टीमों में रहीं.

पहल्रे बल्लेबाजी करते हुए पीएनसीए ने यश गुप्ता के 73 और अक्षय दूबे के 80 रनों की जानदार पारी की बदौलत 1 विकेट खोकर 177 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. तृषा चौधरी 15 रन ही बना सकी. दोनों ने नाबाद रहते हुए ग्राउंड के चारो ओर उम्दा स्ट्रोक खेले. आल राउंडर के सनत और रौनक की सबसे अधिक धुनाई हुए. अन्य गेंदबाज भी महंगे साबित हुए. एकमात्र विकेट सक्षम ने लिया.

बल्लेबाजी के लिए उतरी एआरसीए की टीम महज़ 89 रन ही बना सकी. टीम ने 37 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. ऐसे में उनकी हार उसी समय से दिखने लगी. बाकि के बल्लेबाजों ने भी अक्षय दूबे की गेंदबाजी के सामने घुटने तक दिए. उन्होंने 3 विकेट झटके. ईशान, पुलकित, हर्ष, और उज्जवल ने 1-1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच अक्षय दूबे बे बने.

दूसरे मुकाबले में वंडर क्लब ने इनेस के 54 रनों की शानदार पारी और कार्तिकेय के 4 विकेट की मदद से आईपीसीए को 85 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वंडर्स ने 145 रन बनाये. अथर्व ने 24 रन बनाये. आईपीसीए की पूरी टीम 60 रन पर आल आउट हो गई. कार्तिकेय की उम्दा गेंदबाजी के अलावा अद्वैत और स्वयं ने 2-2 विकेट झटके.

Related Post