प्रवीण नगर क्रिकेट अकादमी और बिल्ल्बोंग क्रिकेट (वंडर्स) अकादमी की शानदार जीत, 100 से अधिक रन से जीते
January 6, 2018, Noida
Reference: http://www.easyhindityping.com/english-to-hindi-typing
राजेश कुमार दूबे ने खिलाडियों को पुरस्कृत कियाI
एस एन दूबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले वंडर्स क्लब और पीएनसीए ने शतकीय जीत हासिल की। पीएनसीए ने एससीए को 109 रनों से करारी मात दी. वहीं वंडर्स क्लब ने सुमित डोगरा एकेडमी को 122 रनों से रौंद दिया।
पीएनसीए के केल्विन कुशाग्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 रन ठोके।वहीँ ईशान ने बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल दिखाया। नोएडा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एससीए महज़ 48 रन ही बना सकी. वहीं दूसरे मुकाबले में वंडर्स ने कव्या और कार्तिकेय के शानदार खेल की बदौलत उम्दा जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएनसीए ने 4 विकेट खोकर 157 रन बनाये. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही 49 रन पर तीन विकेट गिर गए थे, लेकिन केल्विन की अर्धशतकीय पारी ने खेल में जान डाल दी. ईशान चोपड़ा ने भी मध्यक्रम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 41 रन जड़ दिए. तृषा ने 16 रन बनाये. अर्जुन, अनीस, अनमोल, आदित्य ने 1-1 विकेट झटका.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे एससीए के बल्लेबाज आदित्य और ईशान की गेंद को समझ नहीं पाए. पूरी टीम 48 रन बनाकर आल आउट हो गई. एक समय टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 5 रन था. दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके. पीएनसीए की लगातार दूसरी जीत है. और सहवाग अकेडमी की पहली हार. एससीए आदित्य और वरदान ही दही का आंकड़ा छू पाए. मैन ऑफ द मैच ईशान चोपड़ा बने. सबसे अधिक रन बनाने का अवार्ड केल्विन को मिला. और सबसे अधिक विकेट लेने का पुरस्कार आदित्य सरना को दिया गया. टीम के प्रशिक्षक प्रवीण नगर ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरे मुकाबले में वंडर्स ने काव्या तेवतिया के शानदार अर्धशतकीय पारी 52 रनों की बदौलत 187 रन बनाये। इनेश ने 37, स्वर्णिम ने 27 और प्रशांत ने 22 रनों की अच्छी पारी खेली। एसडीसीए के आदित्य ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी एसडीसीए की टीम 65 रन पर ऑल ऑउट हो गई। वंडर्स के कार्तिकेय की गेंदों को बल्लेबाज भांप नही पाये। इस गेंदबाज ने 4 विकेट झटके। अद्वैत ने दो विकेट लिए।
नोएडा क्रिकेमेंट के लीग मुकाबले में पीएनसीए और वंडर्स क्रिकेट क्लब ने शतकीय जीत हासिल की। पीएनसीए ने एससीए को 109 रनों से करारी मात दी. वहीं वंडर्स क्लब ने सुमित डोगरा एकेडमी को 122 रनों से रौंद दिया।
पीएनसीए के केल्विन कुशाग्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 रन ठोके।वहीँ ईशान ने बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल दिखाया। नोएडा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एससीए महज़ 48 रन ही बना सकी. वहीं दूसरे मुकाबले में वंडर्स ने कव्या और कार्तिकेय के शानदार खेल की बदौलत उम्दा जीत हासिल की।
दूसरे मुकाबले में वंडर्स ने काव्या तेवतिया के शानदार अर्धशतकीय पारी 52 रनों की बदौलत 187 रन बनाये। इनेश ने 37, स्वर्णिम ने 27 और प्रशांत ने 22 रनों की अच्छी पारी खेली। एसडीसीए के आदित्य ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी एसडीसीए की टीम 65 रन पर ऑल ऑउट हो गई। वंडर्स के कार्तिकेय की गेंदों को बल्लेबाज भांप नही पाये। इस गेंदबाज ने 4 विकेट झटके। अद्वैत ने 2 और सौरभ ने 1 विकेट लिया।