प्रभजोत की हैट्रिक से इंडियन एयर फोर्स ने सुदेवा को 3-0 से हराया

August 2, 2017

Indian Air Force defeats Sudeva 3-0 by Prabhjot's hat-trick

Reference: http://www.khelratna.org/airforce-defeate-sudeva-3-0-in-delhi-open-legue/

फुटबॉल के प्रिलिमिनरी लीग मुकाबले में इंडियन एयर फोर्स ने सुदेवा मूनलाइन एससी को 3-0 से करारी शिकस्त दी। मंगलवार को अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में प्रभजोत के शानदार खेल के बदौलत एयरफोर्स ने 3 अंक अपने नाम किए।

एयरफोर्स के पास अब दो मैचों में छह अंक हैं। वहीं सुदेवा दो मैचों में 3 अंक ही बटोर पाई है। पूरे मैच में एयरफोर्स की टीम सुदेवा क्लब पर हावी रही। इस मैच के बाद एक और मैच खेला गया। दिल्ली सॉकर एसोसिएशन यह प्रतियोगिता आयोजित करा रही है। प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक दिन दो मुकाबले खेले जाते हैं। दूसरे मुकाबले में देल्ही एफसी का मुकाबला शिमला यंगमेन के साथ हुआ।

Related Post