प्रदेश सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज़

October 27, 2017

State Sub-Junior Badminton Championship

Reference: http://www.khelratna.org/up-state-sub-junior-badminton-championship-starts-in-noida-300-players-are-participating/

प्रदेश भर से 300 ख़िलाड़ी ले रहे भाग

प्रदेश सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज़ शुक्रवार से जिले के दो स्थानों पर हुआ। नोएडा स्टेडियम और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में 300 खिलाड़ियों की मौजूदगी में प्रतियोगिता शुरू हुई। अंडर 13 और 15 में ख़िलाड़ी भाग्य आजमाएंगे।

लड़कों के मुकाबले नोएडा स्टेडियम और लड़कियों के गौड़ स्कूल में खेले जा रहे हैं। जिले के 10 से अधिक ख़िलाड़ी भी ख़िताब के लिए दमखम दिखाएंगे। इसी चैंपियनशिप के बाद प्रदेश टीम घोषित होगी। जो राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। लिहाज़ा इस प्रतियोगिता में सभी शटलर उम्दा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे। प्रतियोगिता में नोएडा के भी कई खिलाडियों के चुने जाने की उम्मीद है।

गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में अरविन्द आनंद व्यस्था प्रमुख की भूमिका में हैं। वहीँ नोएडा स्टेडियम की जिम्मेदारी जिला बैडमिंटन संघ के सचिव आनंद खरे संभाल रहे हैं। प्रदेश बैडमिंटन संघ की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। आनंद खरे ने बताया की मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है। शहर के खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार हैं।

Related Post