प्रदेश सब जूनियर बैडमिंटन में नोएडा के 14 खिलाड़ी आगे बढ़े

October 28, 2017

Kanhiya Lal Mahadevi Agarwal Memorial U.P. State Sub Jr Badminton Championship -2017

Reference: http://www.khelratna.org/noidas-14-boys-reached-2nd-round-in-state-sub-junior-badminton/

कन्हैया लाल महादेवी अग्रवाल मेमोरियल प्रदेश सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को नोएडा के शटलरों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. शहर के 14 खिलाड़ियों ने पहले राउंड की बाधा पार की. लड़कों के वर्ग के मुकाबले स्टेडियम और लड़कियों के मुकाबले गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में खेले जा रहे हैं। 35 से अधिक जिलों के 350 खिलाड़ी प्रतियोगिता में दमखम दिखा रहे हैं.

अंडर-15 में शहर के एरोन ने झांसी के आर्यमान को 30-20 से हराया। हिमांशु ने बिजनौर के कौशल चौधरी को 30-12 से हराया। वहीं आदी श्रीकृष्ण को वॉक ओवर मिला। अंडर-13 में अर्जव दास ने मोहम्मद मुब्बशीर को 30-27 से हराया। रक्षित गर्ग ने बनारस के चंदन यादव को 2-0 (रिटायर्ड) से हराया। जय सुखवानी ने हापुड़ के कनिक डागर को 30-14 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। उमंग सुखवानी, अर्नव गोयल, विभाष अग्रवाल, नीर नेहवाल और उत्सव को वॉक ओवर मिला।

लड़कियों के मुकाबलों में भी नोएडा के 5 लड़कियों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। इसके अलाव दोनों वर्गों में 100 से अधिक दूसरे जिलों के खिलाड़ियों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दूसरे राउंड के मुकाबले, प्री क्वार्टर फाइनल शनिवार को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश टीम में जगह मिलेगी। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव आनंद खरे ने बताया कि पहले दिन लड़कियों के मुकाबले गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में कराये गए. ताकि खिलाडियों को सहूलियत हो. प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय सब जूनियर के लिए प्रदेश टीम चुनी जाएगी।

Related Post