प्रदेश महिला फुटबॉल टीम का ट्रायल मुरादाबाद में 10 से
January 5, 2018
Reference: http://www.khelratna.org/womens-football-trial-from-10-jan-in-moradabad/
राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश टीम का ट्रायल 10 जनवरी से मुराबाद में होगा। दो दिवसीय ट्रायल के लिए 9 जनवरी शाम तक खिलाड़ियों को मुरादाबाद के स्पोर्ट्स स्टेडियम में रिपोर्ट करनी होगी। इसके बाद ट्रायल में खिलाड़ी भाग ले सकेंगी।
ट्रायल के बाद 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जो प्रदेश टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगी। राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिा उड़ीसा के कटक में 28 जनवरी से शुरू होगी। संभावित खिलाड़ियों के चयन के बाद मूल टीम चुनी जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शमसुद्दीन ने सभी जिलों के फुटबॉल संघों को पत्र जारी किया है। ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी ट्रायल में पहुंचकर अपनी प्रतिभा दिखा सकें। जिला फुटबॉल संघ के महासिचव वाजिद अली ने बताया कि जिले से भी कई महिला खिलाड़ियों का ट्रायल में भाग लेना संभावित है। इसके लिए खिलाड़ियों को बताया जाएगा। यहां से भी कई महिला खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेंगी।