प्रदेश बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में सात खिलाड़ी चयनित

May 11, 2017

State Basketball Championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16002437.html

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : मेरठ में 14 मई को आयोजित होने वाली प्रदेश बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए ट्रांस ¨हडन के अलग-अलग स्कूल से सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

टीम मैनेजर सलीम खान ने बताया कि सभी खिलाड़ी अंडर-19 वर्ग में हिस्सा लेंगे। टीम में सेठ आनंदराम जयपुरिया, खेतान पब्लिक स्कूल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल और स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ियों का चयन हुआ है। अंडर – 19 बालक वर्ग में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से आकर्ष, चैतन्य, सेठ जयपुरिया स्कूल से स्वप्निल व ध्रुव, डीपीएस इंदिरापुरम से तनुल व हरजस और स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से गो¨वद का चयन हुआ है। उम्मीद है कि खिलाड़ी जीत कर वापस आएंगे।

Related Post