प्रदेश जूनियर बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं अनुषा और सोनाली

August 11, 2017

Anusha and Sonali reach quarter-finals of state junior badminton

Reference: http://www.khelratna.org/anushaa-and-sonali-reached-quarters-in-state-ranking-badminton-tournament/

प्रदेश जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन किया। अनुषा गोयल और सोनाली सिंह अंडर 17 एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुँच गईं हैं. युगल वर्ग में भी अनुषा गोयल और खुशी पंत की जोड़ी अंडर-17 और 19 युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। सहारनपुर में खेले गए मुकाबले में शहर की सोनाली और निमिषा की जोड़ी ने भी दो वर्गों के प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की। इसके अलावा लड़कों के विभिन्न वर्गों में भी शहर के खिलाड़ी आगे बढ़े।

अनुषा गोयल ने एकल वर्ग में ख़ुशी पंत को 30-21 से हराकर क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया. वहीँ सोनाली ने आरुषि को प्री क्वार्टर फाइनल में 30-25 से हराया. युगल वर्ग में अनुषा गोयल और खुशी पंत की जोड़ी ने अंडर-19 में झांसी की दीया यादव और आकांक्षा यादव की जोड़ी को 30-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस जोड़ी ने अंडर-17 युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में भी शानदार जीत दर्ज की। लड़कों के वर्ग में मुकुल तेवतिया ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 के चौथे राउंड मं प्रवेश कर गए हैं। वहीं निमिषा और सोनाली की जोड़ी अंडर-17 और 19 युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। अंडर-19 युगल वर्ग में आदित्य वर्मा और आभाष अग्रवाल की जोड़ी दूसरे राउंड में पहुंच चुकी है। चिराग और अनिरुद्ध भी अंडर-17 युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। शुक्रवार को सभी सभी वर्गों के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Post