पुल्लेला गोपीचंद एकेडमी में आज से समर कैंप शुरू

May 16, 2017, Greater Noida

Badmintonbadminton

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16031130.html

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स स्थित पुल्लेला गोपीचंद एकेडमी में बच्चों के लिए समर कैंप मंगलवार से शुरू हो गया। कैंप में बैड¨मटन की बारीकियां सीखने के लिए करीब सौ लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। कैंप में बच्चों को विश्व स्तरीय बैड¨मटन कोच की निगरानी में खेल की बारीकियां सिखाई जाएगी। समर कैंप के लिए यहां इंडोनेशिया से भी कोच आ रहे हैं। अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट के साथ प्रशिक्षित कर्मचारी भी हैं। यहां करीब 40 हजार वर्ग फुट में आठ अंतरराष्ट्रीय मानक के कोर्ट हैं। एकेडमी के कोच कुणाल ने बताया कि यहां पुरूषों के लिए भी कैंप शुरू किया जाएगा। जिन लोगों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है वह स्टेडियम में आकर भी पंजीकरण करा सकते हैं।

Related Post