पुरुष बैडमिंटन रैंकिंग के शीर्ष-20 में पांच भारतीय
September 29, 2017
नई दिल्ली, जेएनएन। बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स रैंकिंग के शीर्ष-20 खिलाडि़यों में पांच भारतीय शामिल हैं, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा पिछले सप्ताह जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एचएस प्रणय को हुआ। प्रणय चार स्थान की छलांग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले दूसरे भारतीय किदांबी श्रीकांत की आठवीं रैंकिंग बरकरार है।वह पुरुष रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं।
अजय जयराम पिछले सप्ताह की तरह 20वें और बी साई प्रणीत 17वें स्थान पर बने हुए है। समीर वर्मा भी दो स्थानों के सुधार के साथ 19वें स्थान पर आ गए। महिला सिंगल्स में पीवी सिंधू और साइना नेहवाल अपनी पिछली रैंकिंग क्रमश: दूसरे और 12वें स्थान पर बरकरार हैं। सिक्की रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा की मिक्स्ड डबल जोड़ी को जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा हुआ और यह जोड़ी दो स्थानों के सुधार के साथ 17वें स्थान पर आ गई।