पार्थ ने जीता बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब

May 22, 2017

Badminton Tournament

Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16064797.html

जासं, फरीदाबाद : मानव रचना सेक्टर-14 में आयोजित हुई दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में खिलाड़ियों ने खिताब हासिल किया। अंडर-9 आयु वर्ग में पार्थ ने स्पर्श सूद को 21-19, 21-18 से हराया।

लड़कियों के अंडर-9 मुकाबले में बीआर मधुमिता ने बारूनी को 21-16,21-15 से हराया। अंडर-11 आयु वर्ग में अक्षित ने रिषित को 21-16, 21-20 से हराया। इस वर्ग में तीसरे स्थान पर यश रहे। उन्होंने मुकुल नैन को 21-17, 21-19 से हरा दिया। लड़कियों के अंडर-11 मुकाबले में अनमोल ने कंगना को 21-7, 21-15, से हराया। इस आयु वर्ग में तीसरे स्थान पर निशी ग्रोवर रही। उन्होंने जिया को 21-10, 21-12 से हराया। प्रतियोगिता में विजेता सभी खिलाड़ियों को बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय सपरा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Related Post