पांच विकेट से जीती येलो टीम

May 31, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16115392.html

तीसरे दिल्ली-एनसीआर टी-20 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को इंदिरापुरम के टीएनएम मैदान पर अंडर-10 का मैच टीएन रेड और टीएन येलो के बीच हुआ। रेड टीम ने 118 रन का स्कोर बनाया। रेड टीम की खराब गेंदबाजी के कारण ही येलो टीम 65 रन अतिरिक्त लेकर मैच जीत गई। 16वें ओवर में टीम ने 120 रन 5 विकेट पर बना लियए। कप्तान हर्षवर्धन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

टीएनएम मैदान पर अंडर-10 के पहले मैच में टीएनएम रेड और टीएनएम येलो के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर रेड टीम से गार्गी 6, अगस्तय, 7, वैभव 12 ने रन बनाए। टीम का स्कोर बढ़ता जा रहा देव कोहली 5 रन और वैभव-एस 2 रन का योगदान दे पाए। वहीं विविध 1 रन पर नाबाद लौटे। पूरी टीम 118 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। गेंदबाजी में उत्कर्ष को दो और शौर्या व दिव्यांशु को एक-एक विकेट मिली। येलो टीम से हषवर्धन ने 26 रन बनाए। विकट गिरते गए मगर 16वें ओवर तक टीम ने 65 रन अतिरिक्तर 120 रन का स्कोर बना लिया। इस विजेता टीम से हर्षवर्धन मैन ऑफ द मैच बने।

Related Post