पांच विकेट से उदयभान टीम ने जीता मैच

May 2, 2017

Stranger original Championship trophy

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-15952365.html

जासं, मोहन नगर : मोहन मी¨कस मैदान पर सोमवार को स्ट्रेंजर ओरिजिनल चैंपियनशिप ट्रॉफी का मैच दिल्ली ब्लू और उदयभान टीम के बीच हुआ। दिल्ली ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी में 148 रन बनाए। उदयभान टीम ने तेज तर्रार अभिषेक जैन की बदौलत 28वें ओवर में ही 152 रन के स्कोर के साथ पांच विकेट से मैच जीता। विजेता टीम से अभिषेक जैन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दिल्ली ब्लू टीम ने टॉस जीता और विकास बागरी व सलिल मल्होत्रा ओप¨नग करने आए। विकास पांच रन तो सलिल 23 रन ही बना पाए। वहीं, मनप्रीत ने 17 रन और युवराज ¨सह ने 27 रन जुटाए। टीम से सागर ने 10 रन और सुधांशु ने 28 रन टीम के खाते में जोड़े। 36.1 ओवर में टीम लेकर 148 रन का स्कोर बना पाई। गेंदबाज जेएस बत्रा को तीन और शाहबुद्दीन को 2 विकेट मिली। लक्ष्य पाने उतरी उदयभान टीम ने अभिषेक जैन और शिवम भान को ओप¨नग पर उतारने का फैसला किया। शिवम शून्य पर आउट हो गए। ऋतिक ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े। वहीं शाहवेज 33 रन व निखिल ने नाबाद 18 रन बनाए। इस बीच अभिषेक जैन ने 63 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। अंत में गौरव ने एक रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। टीम ने 28वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की

Related Post