पहले मैच में कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने दर्ज की जीत

April 13, 2017

Chairman Cup

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15845058.html

नोएडा स्टेडियम में बुधवार को चेयरमैन कप की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने किया। पहला मैच कांट्रेक्टर एसोसिएशन और एनईए नोएडा के बीच खेला गया। इसमें कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने 21 रनों से जीत दर्ज की।
मैच में कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 137 रन बनाए। इसमें अभिषेक सिंह ने 77 और कुलदीप सिंह ने 38 रनों की पारी खेली। एनईए नोएडा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आबिद खान ने दो और विनय कुमार ने एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनईए नोएडा की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई और उसके एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। इसमें कुलदीप ने 37 और कमल ने 14 रन बनाए। कांट्रेक्टर एसोसिएशन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आजाद ने तीन, आशीष ने दो और सार्थक ने एक विकेट लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। चेयरमैन कप का दूसरा मैच दैनिक जागरण और आजतक की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में दैनिक जागरण को वॉक ओवर मिल गया और क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियंता एससी मिश्रा, फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह, एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, कुशलपाल सिंह, अशोक शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post