पहले दिन चंडीगढ़, बंगाल, यूपी और दिल्ली के गोल्फरों का उम्दा प्रदर्शन
August 23, 2017
आईजीयू यस बैंक नॉर्दर्न इंडिया इंडिया जूनियर बॉयज गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दिन मंगलवार को चंडीगढ़, बंगाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गोल्फरों ने अच्छी शुरुआत की. नोएडा गोल्फ कोर्स में पहली बार खेली जा रही इस प्रतियोगिता में मेजबान शहर के भी कई गोल्फर दमखम दिखा रहे हैं. ग्रेटर नॉएडा के अर्जुन भाटी बी कैटेगरी में दूसरे पायदान पर हैं.
ए कैटेगरी में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से तीन खिलाड़ी ने कब्जा जमा रखा है. पश्चिम बंगाल के संदीप यादव, दिल्ली के हर्षजीत सिंह और सार्थक छिब्बर पहले पायदान पर काबिज हैं. तीनों ने 76-76 स्ट्रोक लगाकर दिन का खेल समाप्त किया. दिल्ली के दक्ष 77 स्ट्रोक लगाकर इन खिलाडियों के बाद दूसरे स्थान पर हैं. वहीँ उत्तर प्रदेश के तन्मय रखेजा तीसरे स्थान पर हैं. बी कैटेगरी में मंदार पाराशर पहले स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने 18 होल पूरे करने के लिए 78 स्ट्रोक लगाए. ग्रेटर नोएडा के अर्जुन भाटी ने भी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. वह दुसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 79 स्ट्रोक खेलकर दिन का खेल समाप्त किया. बुधवार को नोएडा गोल्फ कोर्स के गोल्फरों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. यहाँ के 5 गोल्फर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.