पहली पारी में युवराज क्रिकेट एकेडमी ने बनाई बढ़त
May 31, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16116774.html
जासं, नोएडा : एनएस क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को युवराज क्रिकेट एकेडमी रेड और सबा करीम क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मैच खेला गया। सबा करीम क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज क्रिकेट एकेडमी रेड की पहली पारी में 172 रनों पर सिमट गई। इसमें शुभम ने 62 और हर्ष ने 28 रनों की पारी खेली। रवि रोशन ने सर्वाधिक पांच व अदीब ने दो विकेट लिए। अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी सबा करीम क्रिकेट एकेडमी ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तक 49 ओवर में पांच विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से केशव और उत्कर्ष नाबाद खेल रहे हैं।
शिव नाडर स्कूल बना बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विजेता
जासं, नोएडा : जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शिव नाडर स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ब्वॉयज अंडर 16 कैटेगरी के खिताब पर कब्जा जमाया है। फाइनल मुकाबला शिव नाडर स्कूल और सेंट जोसेफ स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें शिव नाडर की टीम 67-39 से जीत दर्ज की। टीम के अर्णव साहनी 45 अंक लेकर मोस्ट वैलुएबल प्लेयर चुने गए। वहीं निखिल सुंदरसेन को बेस्ट डिफेंसिव प्लेयर का खिताब दिया गया।