पहलवानों को प्रोत्साहित करने नोएडा आएंगे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार
October 13, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/sushil-kumar-will-be-chief-guest-in-rishipal-memoriel-wrestling/
ऋषिपाल मेमोरियल दंगल में पहलवानों को प्रोत्साहित करने ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार नोएडा आएंगे। 16 अक्तूबर को प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर-15 में किया जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में सुशील मौजूद रहेंगे। इसमें देशभर से 40 पहलवान भाग लेंगे। प्रतियोगिता की सबसे बड़ी कुश्ती 51,000 रुपये की होगी।
दूसरी कुश्ती के विजेता को 31,000 रुपये, तीसरी कुश्ती के विजेता को 21,000 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा कई अन्य कुश्तियां भी होंगी, जिनके विजेता को नकद इनाम पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। जय प्रकाश पहलवान, गुरु भगवत स्वरूप, सुखबीर सर्फाबाद, सहित कई अखाड़ों के पहलवान प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन आईएएस एनपी सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसपी लव कुमार, सेवानिवृत आईएसएस पीके मिश्रा, और गणेश शंकर त्रिपाठी, दिल्ली के डीसीपी ज्ञानेंद्र सिंह अवाना भी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। ऋषिपाल करहाना की याद में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। 16 अक्तूबर 1994 में इनका निधन दुर्घटना में हो गया था। इसके बाद से ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट समाजिक और खेल गतिविधियों से जुड़ गया। प्रेसवार्ता में दंगल से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान अतर सिंह, धर्मवीर सिंह, मनीष चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।