पदकों के लिए आज से 500 निशानेबाज साधेंगे निशाना

November 11, 2017

500 Shooters will be aiming for medals from today

Reference: http://www.khelratna.org/500-shooter-will-participates-in-digvijay-singh-memoriel-shooting/

ऑल इंडिया दिग्विजय सिंह मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में देशभर से 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। शनिवार से प्रतियोगिता सेक्टर-34 के बिलाबोंग स्कूल में शुरू होगी। प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले निशानेबाज को 50,000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में एयर राइफल, एयर पिस्टल की स्पर्धाएं होंगी। जूनियर और सीनियर वर्ग के पुरुष और महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में नोएडा के भी निशानेबाज भाग लेंगे। शहर के दिवाकर यादव के प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी। वह देश के टॉप 3 जूनियर खिलाड़ियों में शुमार हैं। पहला स्थान प्राप्त करने वाले निशानेबाज को 50,000, दूसरे स्थान पर रहने वाले निशानेबाज को 30,000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 20,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। तीसरी बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भी भाग लेने की उम्मीद है। खिलाड़ियों के ड्रॉ शनिवार को निकाले जाएंगे।

Related Post