पंचशील के छात्रों ने 10 स्वर्ण समेत चौदह पदक झटके
May 8, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15986029.html
दिल्ली ताइक्वांडो एसोसिएशन (वेस्ट जोन) द्वारा त्यागराज स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय नरेंद्र सिंह राजपूत मेमोरियल ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 2017 में पंचशील बालक इंटर कॉलेज के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में कॉलेज के 14 छात्रों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया।
स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्रों में ओम सिंह यादव, रोहित कुमार गौरव कुमार, जयदीप, नीरज, विशाल कुमार, ऋषभ सोनकर, सुमित कुमार, सुफियान खालिद व मन त्यागी शामिल हैं। वहीं आकाश कुमार, अभिषेक कुमार और मोहित ने रजत पदक अपने नाम किया। बारहवीं के छात्र रवि कुमार ने कांस्य पदक झटका। बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अमन त्यागी को बेस्ट फाइटर की ट्राफी से भी नवाजा गया और पुरस्कार स्वरूप 1100 रुपये धनराशि दी गई। प्रिंसिपल डॉ. नीरज टंडन ने कहा कि चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें पंचशील के छात्रों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने कोच खुर्शीद अली और शारीरिक शिक्षा के अध्यापक साहित्य शर्मा को बधाई दी।
सलेमपुर के विनीत ने झटका स्वर्ण
जासं, नोएडा : त्यागराज स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में गाव नियाना सलेमपुर के विनीत भाटी ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया। वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता अजब सिंह भाटी ने बताया कि विनीत ने इसके पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया है। वह पीबी क्लब, गिरधरपुर में कोच विजय अग्रवाल से बारीकियां सीख रहे हैं। रविवार को गांव में विनीत को सम्मानित किया गया। इस दौरान पहलवान अमित भाटी, सोनू बीडीसी, सुशील प्रधान, पिंटू भाटी, बबलू भाटी समेत अन्य लोग मौजूद थे।