पंचशील के छात्रों ने झटके पांच स्वर्ण

July 26, 2017, Noida, Delhi

AthleticsAthletics

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16432982.html

युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित 11वीं युवा दौड़ में सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दौड़ में कॉलेज के कुल पांच छात्रों ने हिस्सा लिया और रिले रेस में 10 किलोमीटर की दूरी को कुशलता पूर्वक पूरा किया। युवा दौड़ में भाग लेने वाले छात्रों में बारहवीं के इसराइल खान, सोनू नागर व रवि कुमार, ग्यारहवीं के अभिषेक और दसवीं के राहुल बंसल शामिल थे। रिले रेस में कॉलेज के पांच छात्रों के समूह ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाते हुए पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किया। छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने उन्हें बधाई दी और हौसला अफजाई की।

Related Post