नोएडा के सिद्धार्थ रावत देश के सात श्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में शुमार
February 21, 2018, Noida
शहर के सिद्धार्थ रावत राष्ट्रीय टेनिस में अपनी श्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वह देश के 7 श्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार होने वाले उत्तर प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं। कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रावत अगले सप्ताह फ्यूचर्स टेनिस खेलने ओडिशा जाएंगे। वहीं युगल वर्ग में लक्षित सूद 10वें स्थान पर हैं।
सिद्धार्थ रावत और लक्षित सूद राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। एआईटीए की 5 फरवरी को जारी रैंकिंग में सिद्धार्थ रावत 7वें स्थान पर हैं। इससे पहले उनकी श्रेष्ठ रैंकिंग 9 थी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। एकल वर्ग में वह प्रदेश के पहले नंबर के खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय टेनिस में उनकी रैंकिंग 499 है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी श्रेष्ठ रैंकिंग 496 है। जिससे वह तीन पायदान नीचे हैं। नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-34 में खेल की बारीकियां सीख चुका यह खिलाड़ी 12 साल से अधिक समय से टेनिस से जुड़े हुए हैं।
जूनियर वर्ग में भी वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं खेल चुके हैं। इनके अलावा लक्षित सूद युगल वर्ग के टॉप 10 खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं। जबिक उनके भाई चंद्रिल की रैंकिंग 11 है। दोनों भाई अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिताएं खेलने में व्यस्त हैं। सिद्धार्थ रावत ने बताया कि अगले सप्ताह फ्यूचर्स टेनिस खेलने ओडिशा जाएंगे। इसके बाद कई अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। एक साल में वह विश्व के टॉप 400 खिलाड़ियों में अपनी स्थान पक्का करना चाहते हैं।