नोएडा ओपन के 24 स्वर्ण के लिए 200 स्केटरों ने दिखाया दम
February 19, 2018, Noida
Reference: http://www.khelratna.org/200-city-skaters-participated-in-noida-open-skating-championship/
नोएडा ओपन रोलर स्केटिंग में शहर के स्केटरों ने 24 स्वर्ण सहित 72 पदकों के लिए दमखम दिखाया। नोएडा स्टेडियम की रिंक में क्वाड्स, इनलाइन और एडजेस्टबल की स्पर्धाएं गुरुवार को खेली गईं। अंतरराष्ट्रीय स्केटर चेतनवीर सिंह और प्रीहा श्रीलाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
लड़कों के क्वाड्स के विभिन्न वर्ग में तबशीर, माहिर, उत्कर्ष , अमेया, आर्यन ने स्वर्ण पदक झटका। लड़कियों के वर्ग में खनक, मयूका, फरहा, अर्शिता ने स्वर्ण अपने नाम किया। इनलाइन के विभिन्न वर्ग में मोहक, आर्यन, मृदुल, आर्यन साठे, श्रेय, शांतनु ने पहला स्थान हासिल कर सोना अपने नाम किया। लड़कियों के वर्ग में मिषाया, आकृति, भोर और प्राची अव्वल रहीं। लड़कों के एडजेस्टबल के विभिन्न वर्ग में अभिवीर, सूर्यांश, दिव्यांशु और भाग्यांश ने स्वर्ण सोने का तमगा हासिल किया। लड़कियों में दीक्षिता, लक्ष्या, आन्या और रिद्धिमा ने पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर जिला स्केटिंग संघ के महासचिव डीएस राठौर, मोहम्मद जहीर, प्रहलाद, प्रशिक्षक राजेश शैली सहित कई लोग मौजूद रहे।
रजत और कांस्य पदक जीतने वाले स्केटर
रजत पदक : अक्षत, सहिष्णु, शुभम, पार्थ, रौनक, हफ्सा, हरिणी, रिद्धिमा, रजा, सिद्दीक, दक्ष, लव्यांश, फैज, ऋषभ, आदिश, संजीवनी, ताशना, रिद्धम, समीक्षा, आरना, दक्ष, अयान, प्रवीण, अर्नव, अरुंधती, संचिता, दीक्षा और दीया
कांस्य पदक : शुभि, अराधना, दर्शना, आरव, अयांश, अंश, अर्नव जी, अनोमा, अक्षिता, तन्वी, आदित्य, अभिराज, श्रेयांश, अर्नव शाह, कविश, निमिषा, प्राची, धानी, ओजस्विनी, राहुल, दक्ष, निखिल, नमन और धीरज