नेशनल जंपरोप प्रतियोगिता में शामिल होंगे लोनी के स्कूली बच्चे

July 27, 2017

National Jumrop competition will include Loni's school

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16439825.html

जागरण संवाददाता, लोनी : रांची में होने वाली 14वीं नेशनल जंपरोप प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए लोनी स्थित ब्लू¨मग किड्स कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों की टीम बुधवार को रवाना हुई है। टीम में 12 जंपरोप के खिलाड़ी व तीन प्रशिक्षक शामिल है। जंपरोप फेडरेशन के उत्तर प्रदेश के महासचिव मोहम्मद अरशद ने बताया है कि रांची में 28 से 31 जुलाई तक होने वाले वाले 14 वीं नेशनल जंपरोप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश से कोच के रूप में हेंमत कुमार, जंपरोप फेडरेशन के महासचिव अभिषेक जोशी के साथ गौरव, ¨हश, वर्षा, शिवम, तिरवेंदर, चाखी, खुशी, आर्यन ¨सह, सूरज, उतकर्ष, रजत मावी बुधवार को लोनी के ब्लू¨मग किड्स कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता जोशी ने टीम को रवाना किया। गौरतलब है कि नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश की मेजबानी करते हुए ब्लू¨मग किड्स के ही सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने गए हैं।

Related Post