नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने लूटी वाहवाही

August 5, 2017

Reference: http://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-dance-pratiyogita-16492214.html

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : इंडियन यूथ पावर और नृत्यांश की ओर से ड्रीम इन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन कृष्णा रेजिडेंसी द्वारका सेक्टर-12 में किया गया। इस प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन चार श्रेणियों में किया गया। इसे मिनी, सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में बांटा गया था। प्रतियोगिता में जज के तौर पर पंडित महेंद्र भारद्वाज, सचिन भटनागर व सारिक राणा उपस्थित थे।

बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया और लोगों की खूब तालियां बटोरी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रक्षिता अरोड़ा व खुशी सेठी, दूसरे स्थान पर निशा व ईशा और तीसरा स्थान गुनिका, राहुल व ओजस्वी ने प्राप्त किया। अभिषेक कुमार व शिवांश भटनागर को परफार्मेंस ऑ़फ द डे का खिताब दिया गया। इस मौके पर राकेश कुमार ने सभी बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि अविनाश ¨सह, गजेंद्र कुमार, सुरेंद्र यादव, नवीन शर्मा, राहुल अग्रवाल व कासिफ उपस्थित रहे।

Related Post