नीर की सीधे सेटों में चार खिताबी जीत
May 17, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/neer-nehwal-clinch-four-title-in-yogems-badminton-championship/
नोएडा। खेलरत्न, सं: (1:24, AM)
गौतमबुद्धनगर-ग़ाज़ियाबाद योजेम्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में नीर नेहवाल ने अंडर-15 और 13 एकल और युगल वर्ग का खिताब सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अपने नाम किया. शानदार प्रदर्शन पर नीर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. सोमवार को स्टेडियम में सभी वर्गों के खिताबी मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में 350 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया.
अंडर-15 में नीर नेहवाल ने चेतन रावत को 21-11, 12-9 से हराकर खिताबी जीत हासिल की. अंडर-13 में उन्होंने रयान रंजन को 21-18, 21-10 से हराकर फाइनल अपने नाम किया. अंडर-15 का युगल खिताब आदी कृष्ण और 13 का फाइनल रेयान रंजन के साथ मिलकर जीता. इसमें भी खिलाड़ियों को आसान जीत मिली.
लड़कियों के अंडर-17 में सोनाली सिंह ने आयुषि धस्माना को 21-15, 21-15 से हराकर जीत दर्ज की. लड़कों के वर्ग में चिराग सेठ ने आभाष अग्रवाल को 21-12, 21-13 से हराकर पहला स्थान हासिल किया. अंडर-15 का खिताब भी सोनाली सिंह ने आयुषि धस्माना को 21-17, 21-9 से हराकर अपने नाम किया. अंडर-13 में रागिनी जैन ने कांटे के मुकाबले में 21-17, 5-21,21-13 से जीत दर्ज की. अंडर-11 में अनुश्री वेंकटेश ने अपराजिता कालरा को 21-9, 12-21, 26-24 से हराकर फाइनल जीता. लड़कों के वर्ग में चिराग चौधरी ने विभाग अग्रवाल को हराया. युगल वर्ग में सानवी और अपराजिता ने जीत हासिल की. अंडर-15 में निमिषा और सोनाली और अंडर-17 में शहजार और रिया मित्तल विजयी रहीं. विजेता खिलाडियों को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक टास्क फोर्स के सदस्य आनंद खरे ने पुरस्कृत किया.
अलग तरह का आयोजन था
-प्रतियोगिता में 350 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया
-योजेम्स की वेबसाइट पर लाइव परिणाम की सुविधा
-सेमीफइनल और फाइनल का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया
-बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता थी