निर्मल डागर क्लब टीम ने प्रीतम क्लब को हराया

August 3, 2017

Nirmal Dagar Club team defeats Pritam Club

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16479184.html

नेहरू स्टेडियम में हरियाणा स्वर्ण जयंती के अवसर पर खेली जा रही सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को सुपर लीग के दूसरे दिन बुधवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रीतम सिवाच हॉकी क्लब टीम व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निर्मला डागर हॉकी क्लब टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच इतना कड़ा खेला गया कि दो हाफ में कोई टीम स्कोर नहीं कर सकी। तीसरे हाफ में निर्मल क्लब टीम ने पहला गोल कर बढ़त बनाई, तो कुछ देर बाद प्रीतम क्लब टीम गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी कर ली। चौथे हाफ में निर्मल क्लब टीम की तरफ से तेज खेल खेला गया और एक के बाद एक दो गोल कर स्कोर 3-1 पर पहुंचा दिया। हालांकि कुछ देर बाद प्रीतम क्लब की तरफ से गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया था लेकिन 3-2 से निर्मल जीतने में कामयाब रही।

दूसरा मैच पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुनीता खत्री हॉकी क्लब टीम व अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी दीपा मलिक हॉकी क्लब टीम के बीच खेला गया था, जिसमें 3-0 से सुनीता खत्री टीम एक तरफा जीत दर्ज करने में कामयाब रही। जिला हॉकी एसोसिएशन के महासचिव फूल कुमार ने बताया कि सुपर लीग में 60 मिनट का मैच होता है, जिसमें 15-15 मिनट के चार हाफ खेले जाते हैं।

Related Post