नव्या ने 400 मीटर फ्री स्टाइल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर जीता स्वर्ण पदक

November 2, 2017

Navya demolishing record of 400 meters freestyle

Reference: http://www.khelratna.org/navya-broke-400-meter-free-style-record-bags-4-gold/

राष्ट्रीय सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता में नव्या सिंघल ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में नया कीर्तिमान स्थापित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने तैराकी की अन्य स्पर्धाओं में भी तीन स्वर्ण पदक झटके। सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता सोनीपत में 29 अक्टूबर को खत्म हुई। श्लोक अग्रवाल और तेजल वर्मा ने भी विभिन्न वर्गों में सोने का तमगा हासिल किया। सभी डीपीएस नोएडा के छात्र हैं।

नव्या सिंघल ने प्रतियोगिता की 400 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 2013 में श्रद्धा सुधीर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। श्रद्धा सुधीर ने 4 मिनट 54 सेकेंड में यह दूरी तय कर कीर्तिमान स्थापित किया था, लेकिन नव्या ने उनके रिकॉर्ड को 3 सेकेंड से तोड़ दिया। उन्होंने 4 मिनट 51 सेकेंड में यह दूरी पूरी की। डीपीएस की इस छात्रा ने 200 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले और 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

नव्या ने अंडर-17 वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया। इनके अलावा डीपीएस के श्लोक अग्रवाल ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक अपने नाम किए। उन्होंने 400 मीटर आईएम में स्वर्ण , 200 और 400 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता। वहीं तेजल वर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया। तेजल ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण और 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक झटका। जिला तैराकी संघ के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि शहर के तैराक लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भविष्य में भी इनके नाम नए रिकॉर्ड होंगे।

Related Post