नन्हीं उँगलियों और दिमाग ने दी शह और मात

July 24, 2017

District Chess Championship

Reference: http://www.khelratna.org/district-chess-championship-started-150-players-parcipating/

योजेम्स और गौतमबुद्ध नगर शतरंज संघ की ओर से आयोजित जिला शतरंज प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. राघव ग्लोबल स्कूल में खेली जा रही चैंपियनशिप में रविवार को भी मुकाबले होंगे. 40 स्कूलों के बच्चों इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं.
अंडर 7 में सशा मेहरा  को पहला, ताशना अग्रवाल को दूसरा और यशश्वी खंडेलवाल तीसरे स्थान पर रहे. लड़कों के वर्ग में अर्जुन नरेशवानी, आर्यन रॉय और शौर्य सिसोदिया तीन-तीन अंक लेकर पहले स्थान पर रहे. रविवार को तीन राउंड के मुकाबले खेले जाने हैं. अंडर 9 के लड़कियों के वर्ग में  पहले तीन राउंड के खेल के बाद में वेदिका गोरलादिने साइया सिंह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. आखिरी दौर का मुकाबला रविवार को होगा. लड़कों के वर्ग में शुभम गुप्ता, ऋषि सिंह, नैतिक शुक्ला, विहान जैन, व्योम चौहान, सरनश यादव के तीन राउंड के बाद तीन-तीन अंक हैं. इस वर्ग के भी  कल होंगे.

Related Post