धुंआधार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला रहे आशुतोष

May 11, 2017

Ashutosh has won the team with a smoky batting

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16002105.html

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : राम किशन इंस्टीट्यूट, वसुंधरा सेक्टर – नौ के 12वीं के छात्र आशुतोष राय मेरठ मंडल के क्रिकेट जगत में नाम कमा रहे हैं। अंडर – 16 अंतर मंडलीय, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आशुतोष अपनी धुंआधार बल्लेबाजी व गेंदबाजी से टीम को जीत दिला रहे हैं। देश के लिए खेलना उनका सपना है। इसके लिए वह हर रोज चार घंटे कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

कड़ी मेहनत करते हैं आशुतोष : कोच शादाब बताते हैं कि आशुतोष मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हैं। क्रिकेट को लेकर वह बहुत ही गंभीर हैं। आशुतोष लेफ्ट हैंड बैट्समैन और ऑफ स्पिन राइट आर्म गेंदबाज हैं। उन्होंने बताया कि वह हर दिन चार घंटे कड़ा अभ्यास करते हैं। दिल्ली न आने पर वह वसुंधरा में कोच दिलीप उपाध्याय की देखरेख में प्रशिक्षण लेते हैं। उन्होंने बताया कि आशुतोष अंडर – 16 अंतर जनपदीय, उत्तर प्रदेश और अंडर – 16 अंतर मंडलीय, उत्तर प्रदेश खेल चुके हैं। प्रदेश टीम में शामिल होने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
पढ़ाई में हैं अव्वल : क्रिकेट के साथ – साथ आशुतोष पढ़ाई में भी अव्वल हैं। 10वीं की परीक्षा में उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्रिकेट के साथ – साथ वह पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देता है। स्कूल के उत्कृष्ट विद्यार्थियों में उसका नाम शामिल है।
व्यक्तिगत परिचय :

नाम – आशुतोष कुमार राय।

पिता – सत्येंद्र राय, उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस।

माता – सीमा देवी – गृहणी।

पता – वसुंधरा सेक्टर – पांच।

स्कूल – राम किशन इंस्टीट्यूट, वसुंधरा सेक्टर – नौ।

कक्षा – 12वीं

खिलाड़ी – मौलाना आजाद क्लब दिल्ली।
मुख्य उपलब्धि :

– अंडर – 16 अंतर जनपदीय, उत्तर प्रदेश।

– अंडर – 16 अंतर मंडलीय, उत्तर प्रदेश।

Related Post