दो शानदार शतकीय पारी की बदौलत जीता प्रताप विहार

December 11, 2017

CricketPratap Vihar won with the help of two glorious centuries

Reference: http://www.khelratna.org/pratap-vihar-entered-final-in-inter-society-cricket/

अंतर सोसाइटी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रताप विहार ने नियो स्कोटिस को हराया। इसमें प्रताप विहार के अंकित और हरेंद्र सिंह की शानदार शतकीय पारी खेली। सेक्टर-62 इंडस वैली रविवार को खेले गए मुकाबले में प्रताप विहार ने 79 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा।

पहले सेमीफाइनल में प्रताप विहार ने 15 ओवरों में चार विकेट खोकर 292 रन बनाए। इसमें अंकित कुमार ने 33 गेंदों पर 117 और हरेंद्र सिंह ने 37 गेंदों में 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नियो की टीम 213 रन ही बना सकी। विक्रम ने 56 और अंकुश ने 38 रनों की पारी खेली। प्रताप विहार के अंकित मैन ऑफ द मैच चुने गए। इससे पहले लीग मुकाबलों में क्रॉसिंग रिपब्लिक ने वसुंधरा को हराया। एक अन्य मुकाबले में उत्तराखंड एकादश ने आदित्य एकादश को आसानी से हरा दिया

Related Post