दो टीमें मिलकर एक टीम के बराबर रन भी नहीं बना पाईं

October 11, 2017

Shashikant Memorial U-19 Cricket Tournament

Reference: http://www.khelratna.org/cambridge-and-modern-easy-win-over-rivals/

कैप्टन शशिकांत मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो टीमें मिलकर भी एक टीम जितना रन नहीं बना पाई। पहले मुकाबले में कैंब्रिज ने 155 रन बनाए। प्रतिद्वंद्वी टीम रेयान महज 28 रन बनाए। वहीं दूसरे मुकाबले में कोठारी इंटरनेशनल ने महज 57 रन बनाए। जिसे मॉडर्न स्कूल ने आसानी से हासिल कर लिया। लिहाजा कोठारी और रेयान की टीम के रनों को मिलाने के बाद भी 85 रन हुए।

पहले मुकाबले में कैंब्रिज स्कूल ने 20 ओवरों में 155 रन बनाए। यश नागर ने 41 और आदर्श ने 39 रनों की अच्छी पारी खेली। निष्कर्ष ने 36 रन बनाए। रेयान के आदित्य ने दो विकेट झटके। रेयान की टीम महज 28 रन ही बना सकी। कैंब्रिज के मानव, अजय और यश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। यश नागर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने 57 रन बनाए। श्रेयष ने 12 रन बनाए। मॉडर्न के ऋषभ, विपुल और अर्पित ने दो-दो विकेट झटके। मॉडर्न स्कूल के बल्लेबाजों ने 12वें ओवर में जीत हासिल कर ली। कोठारी के शैल खेर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। कम रन होने के बावजूद मॉडर्न के बल्लेबाजों को रन बनाने में पसीने बहाने पड़े।

Related Post