दो अर्धशतक ठोक रन बनाने में सबसे आगे विश्रुत
January 6, 2018
Reference: http://www.khelratna.org/vishrut-is-atop-scorer-yet-of-sn-dube-cricket/
एसएन दूबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसकेसीए के विश्रुत शाही बल्लेबाजों की श्रेणी में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने लीग के तीन मुकाबलों में सर्वाधिक 147 रन बनाकर खुद को साबित किया है। टीम के सभी लीग मुकाबले खत्म हो गए हैं। अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो इस होनहार खिलाड़ी का बल्ला फिर बोलेगा।
विश्रुत ने एसएन दूबे मेमोरियल क्रिकेट के तीन मुकाबलों में 35, 52 और 60 रनों की उम्दा पारी खेली। इस टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी की खासियत यह थी कि तीनों मुकाबलों में उन्हें सबसे अधिक रन बनाने का अवार्ड मिला। वह ग्राउंड पर सभी तरह के स्ट्रोक खेलने में माहिर हैं। करीब 12 साल का यह खिलाड़ी पहले भी अंतर स्कूल और एकेडमी की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुका है। सेक्टर-93 बी निवासी यह खिलाड़ी शिव नादर स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र है। एसकेसीए क्रिकेट एकेडमी में खेल के गुर सीख रहा यह नन्हा क्रिकेटर अपने स्कूल का कैप्टन है। यह छह वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। पहला पुरस्कार सात वर्ष की उम्र में भारतीय टीम के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने दिया था।
एक ओवर में छह छक्के जड़ चुके हैं
स्ट्रेट ड्राइव, स्क्वायर कट, जैसी तकनीकी स्ट्रोक के साथ ही विश्रुत छक्का जड़ने में भी परेशान नहीं होते। वह नोएडा एक्सटेंशन स्थित विजडम ट्री स्कूल में खेले अंतर स्कूल टूर्नामेंट में सनराइज क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़े। इस मैच में उन्होंने 106 रन बनाए। 55 गेंदों की इस पारी में विश्रुत ने 10 छक्के और 11 चौके लगाए थे। इसके अलावा विजय यादव एकेडमी के खिलाफ 80 रन, 79 रन, की शानदार पारी खेल चुके हैं।