देल्ही यूनाइटेड ने उत्तराखंड एफसी को 2-0 हराया

August 18, 2017

Delhi United beat Uttarakhand FC 2-0

Reference: http://www.khelratna.org/delhi-fc-beat-uttarakhand-fc-by-2-0-in-dsa-sinior-division-football/

डीएसए सीनियर डिवीज़न ओपन क्लब फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में गुरुवार को देल्ही यूनाइटेड ने ने उत्तराखंड एफसी को 2-0 से हराया. दूसरे मुकाबले में गढ़वाल हीरोज ने हिंदुस्तान एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोका. दिल्ली यूनाइटेड के 4 मुकाबलों में 6 अंक हो गए हैं.

अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में देल्ही यूनाइटेड ने 44वें मिनट में पहला गोल दागा. मध्यांतर से पहले तक मुकाबला रोचक रहा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई. लेकिन मध्यांतर के बाद देल्ही यूनाइटेड की टीम ने मैदान पर शानदार खेल दिखाया. टीम को दूसरे गोल की बढ़त 82वें मिनट मिनट में मिली। दूसरे मुकाबले में गढ़वाल हीरोज और हिन्दुस्तान एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. हिन्दुस्तान एफसी ने 15वें मिनट में खुशवंत चौहान के शानदार गोल की बदौलत गढ़वाल हीरोज पर 1-0 की बढ़त बना ली, लेकिन यह बढ़त महज़ 13 मिनट तक ही रही. अल हसन के उम्दा गोल से गढ़वाल हीरोज ने बराबरी कर ली. इसके बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोलपोस्ट पर हमले किये लेकिन गोल नहीं हुआ. हिंदुस्तान एफसी के 4 मैच में 10 अंक हैं. गढ़वाल के पास भी 10 अंक हैं, लेकिन टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं.

Related Post