दीपक की हैट्रिक से खत्री क्लब टीम की बड़ी जीत

August 4, 2017

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-hockey-16485342.html

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : तेजतर्रार स्ट्राइकर दीपक कुमार की हैट्रिक की बदौलत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सुनीता खत्री हाकी क्लब टीम ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी निर्मला डागर हाकी क्लब टीम को 4-0 से रौंद दिया। 15-15 मिनट के चार हाफ -60 मिनट खेले गए मुकाबले में खत्री क्लब टीम हावी रही है और बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

नेहरू स्टेडियम में हरियाणा स्वर्ण जयंती के अवसर पर खेली जा रही सिक्स ए साइड हाकी प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए थे और दोनों मैच में जीतने वाली टीम के खिलाड़ी हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे। दिन का दूसरा मुकाबला अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी दीपा मलिक हाकी क्लब टीम और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी प्रीतम सिवाच हाकी क्लब टीम के बीच खेला गया था। जिसमें 3-2 से दीपा क्लब टीम जीतने में कामयाब रही। दीपा क्लब टीम की तरफ से तीनों गोल विकास डागर ने किए थे और प्रतियोगिता में अपनी पहली हैट्रिक भी लगाई। जिला हाकी एसोसिएशन के महासचिव फूल कुमार ने बताया कि शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Post